प्रचारक अजय जी पाटीदार को हिन्दू संगठनों द्वारा स्थानीय भावसार समाज धर्मशाला में दी श्रद्धांजलि | Pracharak ajay ji patidar ko hindu sangathano dvara stahniya bhavsar samaj dharmashala

प्रचारक अजय जी पाटीदार को हिन्दू संगठनों द्वारा स्थानीय भावसार समाज धर्मशाला में दी श्रद्धांजलि

प्रचारक अजय जी पाटीदार को हिन्दू संगठनों द्वारा स्थानीय भावसार समाज धर्मशाला में दी श्रद्धांजलि

अंजड़ (शकील मंसूरी) - राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खरगौन विभाग के प्रचारक अजय जी पाटीदार को हिन्दू संगठनों द्वारा स्थानीय भावसार समाज धर्मशाला में श्रद्धांजलि दी गई।

उल्लेखनीय है दो दिन पूर्व अजय पाटीदार का देवास से आष्टा जाते समय सड़क दुर्घटना में असमायिक निधन हो गया था।


हिन्दू संघटन के पदाधिकारियों ने स्व.अजय पाटीदार द्वारा किये गए कार्यो को याद किया तथा उनके चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उन्हें श्रद्धसुमन अर्पित किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post