नवागत कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने किया ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण | Navagat collector alok kumar singh ne kiya gramin kshetr ka nirikshan

नवागत कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने किया ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण

नवागत कलेक्टर आलोक कुमार सिंह किया ग्रामीण क्षेत्र का निरीक्षण

टांडा (यश राठौड़) - धार के नव नवागत कलेक्टर आलोक कुमार सिंह  पद संभालने के बाद अब जनता के बीच में जाकर  जान रहे हैं उनकी परेशानी श्री सिंह  ने आज शासकीय उचित मूल्य दुकान राजगढ़-कुक्षी मार्ग टाण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री सिंह ने यहाँ उपस्थित ग्रामीणों से उन्हें मिल रहे राशन के बारे में चर्चा की। साथ ही उन्हें राशन में दिए जाने वाले दाल-चावल व नमक की क्वालिटी स्वयं हाथ मे लेकर चेक की व उपस्थित ग्रामीणों से भी क्वालिटी ओर कितनी मात्रा में मिल रहे है एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन शांतिलाल जी से भी श्री सिंह ने चर्चा की  एवं शांतिलाल जी ने उन्हें इस माह के चावल की कमी से भी अवगत कराया बारे में विस्तार से चर्चा की।


Post a Comment

Previous Post Next Post