पोस्ट ऑफिस के रिटायर्ड कर्मी से एक करोड़ की ठगी | Post office ke retired karmi se ek crore ki thagi

पोस्ट ऑफिस के रिटायर्ड कर्मी से एक करोड़ की ठगी

डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले का तबादला

बिना मास्क के घूमने वालों पर चालान 

गोरखपुर में बलवा और मारपीट का केस दर्ज

बिजली पोल के करंट से युवक की मौत 

नाले में मिली लाश 

गमछे का फंदा लगाकर झूला फंदे से लटक कर युवक ने दी जान 

झपट्टा मारकर छीना मोबाइल


जबलपुर (संतोष जैन) - बीमा पॉलिसी के नाम पर पोस्ट ऑफिस से रिटायर एक कर्मी को जालसाज ने वर्ष 2016 से विभिन्न बैंकों की  पॉलसी में एक करोड़ का निवेश कराया कर्मी ने कर्ज लेकर पैसे दिए कर्जदार ज्यादा परेशान करने लगे तो उसने बीमा पॉलिसी बीच में तोड़ने का आवेदन किया उसे दो फर्जी चेक भेजे गए स्टेट साइबर सेल निरीक्षक विपिन ताम्रकार ने बताया कि पोस्ट ऑफिस से रिटायर्ड कर्मी अनिल कुमार सिंह ने शिकायत की थी जांच में सामने आया कि अनिल को दिसंबर 2016 में बीमा कंपनी में सलाहकार राशिद कपूर ने पार्टी में पैसे लगाने की सलाह दी अनिल ने 40 लाख रुपए खाते से ट्रांसफर किए

. डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले का तबादला

 डिप्टी कलेक्टर और  रांझी एसडीएम मनीषा वास्कले का तबादला रतलाम कर दिया गया है राज्य शासन ने शुक्रवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों के तबादले किए हैं 

बिना मास्क के घूमने वालों पर चालान


 बिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई करेगा निगम अमले ने शुक्रवार को संभाग क्रमांक 14 के अंतर्गत दमोह नाका से विजयनगर तक बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है कुल 25 लोगों के चालान काटे एवं 15 60 रुपए स्पॉट फाइन किया गया


 गोरखपुर में बलवा और मारपीट का केस दर्ज


 गोरखपुर थाना अंतर्गत ककरिया तलैया के पास गुरुवार देर रात मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले युवक के घर पर पथराव व बलवा करते हुए घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की युवक पर आरोपियों को मुख्य मरी करने का  संदेह था


 बिजली पोल के करंट से युवक की मौत 


 लार्ड गंज  थाना अंतर्गत मालवीय चौक स्थित विद्युत पोल में करंट आने से 35 वर्षीय युवक की शुक्रवार सुबह 7:00 बजे मौत हो गई उसकी लाश मालवीय चौक पर मूर्ति के पीछे निगम के बिजली खंभे से सटे हुए गोल घेरे में पड़ी थी 

.नाले में मिली लाश


 मदन महल थाना अंतर्गत राइट डाउन के पास नाले में शुक्रवार सुबह 56 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई मदन महल पुलिस के अनुसार शव की पहचान बाजपेई का  बाड़ा राइट डाउन निवासी सुरेश के रूप में हुई 


.गमछे का फंदा लगाकर झूला

 बेलबाग थाना अंतर्गत कदम तलैया के पास लोडिंग वाहन के डाले में गमछे का फंदा लगाकर 34 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर  ली  ढीमर  मोहल्ला निवासी रूपेश कश्यप लोडिंग वाहन चलाता था


 फंदे से लटक कर युवक ने दी जान

 गढ़ा थाना अंतर्गत कोल माइन्स कॉलोनी में शुक्रवार को 35 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह लोन की किस्त न चुका पाने की वजह से तनाव में था पुलिस के अनुसार राहुल गुप्ता ने बैंक से लोन लिया था

 झपट्टा मारकर छीना मोबाइल

 मदन महल थाना अंतर्गत शिवाजी चौक के पास बाइक से जा रहे युवक का मोबाइल पीछे से ओवरटेक करने वाले बदमाश छीन कर भाग निकले पुलिस के अनुसार गुप्तेश्वर निवासी शैलेंद्र तिवारी ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post