जबलपुर में कोरोना से 12वीं मौत संक्रमित की संख्या 300 के पार | Jabalpur main corona se 12vi mout

जबलपुर में कोरोना से 12वीं मौत संक्रमित की संख्या 300 के पार

पहले सौं पाजी टू 46 दिन में मिले थे अगले 200 सिर्फ 39 दिन में ही बढ़ गए


जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में शुक्रवार को कोरोना से एक युवक की मौत हो गई चंदन कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय युवक को 10 जून को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था उसकी जांच रिपोर्ट 11 जून को कोरोना पॉजिटिव आई थी  गंभीर हालत में भर्ती युवक की सेहत लगातार बिगड़ रही थी उपचार के दौरान शुक्रवार को सुबह उसने दम तोड़ दिया शहर में यह करुणा से 12वीं मौत है इसके अलावा शुक्रवार को मिली  जांच रिपोर्ट में 9 नए  कोरोना संक्रमित मिले हैं इसमें एक पूर्वकोरोना संक्रमित के परिवार के चार सदस्य और दो ट्रैवल हिस्ट्री वाले शामिल हैं जिले में अब संक्रमित की संख्या बढ़कर 305 हो गई है वहीं नरसिंहपुर में भी शुक्रवार को एक व्यक्ति संक्रमित मिला 


पहले सौ  पाजी टू 46 दिन में मिले थे अगले 200 सिर्फ 39 दिन में ही बढ़ गए

 शहर में थम नहीं रहा कोरोना का कहर  पचासी दिन में 300 के पार हुए पॉजिटिव केस  शहर में मई के अंतिम  पखवाड़े में संक्रमित  कि ज्यादा संख्या बाहर से आने  वाले ग्रामीण अंचल के लोगों की थी अनलॉक एक के शुरू होते ही शहरी क्षेत्र में फिर से कोरोना वायरस एक्टिव हो गया है 1 जून से शहर के कई नए इलाकों में संक्रमित मिले हैं इसमें पूर्व संक्रमित ओं के संपर्क में आए व्यक्तियों के साथ ही ट्रैवल हिस्ट्री वाले कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं प्रशासन की कवायद के बाद भी कोरोना संक्रमित ओके बढ़ने की रफ्तार कम नहीं हुई है प्रत्येक गांव से 11 दिन में करीब 50 नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं घनी बस्ती में संक्रमण का लगातार अटैक कोरोना संक्रमण का अटैक शुरू से शहर के बीच के बस्ती क्षेत्रों में बना हुआ है यह घनी बसाहट और आबादी वाले इलाके हैं विदेश के रास्ते से आए संक्रमण ने सबसे पहले सराफा दर हाई में दस्तक दी उसके बाद घनी आबादी वाले चांदनी चौक गोहलपुर सर्वोदय नगर जैसे इलाकों में संक्रमण फैला हुआ मार्च-अप्रैल में कोरोना का ज्यादा असर घनी बस्तियों में ही अन्य इलाकों में गिने-चुने या ट्रैवल हिस्ट्री वाले को विद पॉजिटिव मिली लगातार सर्वे शक्ति और जागरूकता से पूर्व संक्रमित इलाकों में संक्रमण पर बमुश्किल काबू पाया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post