सिंधिया के अपमान को बनाओ चुनावी मुद्दा चंबल में भुनाओ
कोरोना काल में भी 50% गरीबों तक नहीं पहुंच सका राशन
भोपाल (संतोष जैन) - भाजपा में 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को दिनभर बैठकों का दौर चला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता करीब 13 घंटे तक प्रदेश कार्यालय में मंथन में जुटे रहे 17 बैठके हुई उपचुनाव में संचालन समिति की बैठक में तय किया गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेसमें जो अपमान हुआ है उसे बड़ा मुद्दा बनाया जाए ताकि ग्वालियर चंबल में उसे भुनाया जा सके साथ ही उपचुनाव को शिवराज वर्सेस कमलनाथ किया जाए दोनों के कार्यकाल की तुलना करनी है वही कोरोना संकट में श्रमिकों को मिला रोजगार एक बड़ा मुद्दा बनाया जाए बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित कई नेता शामिल हुए
कोरो ना काल में भी 50% गरीबों तक नहीं पहुंच सका राशन
कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के 50% गरीबों तक जून का राशन नहीं पहुंचा है गोदामों से खाद्यान्न पहुंचाने वाली एजेंसियों ने ड्राइवर और लेबर की समस्या खाद्य विभाग के सामने रखी है प्रदेश में हर माय सवा करोड़ परिवारों को 3 लाख टन अनाज दिया जाता है जो वितरण माह 15 दिन पहले ट्रांसपोर्टरों को पहुंचाना जरूरी है सरकार ने प्रदेश के सवा करोड़ परिवारों को मार्च माह सहित तीन माह का राशन फरवरी में ही पहुंचा दिया था अब जून का राशन 20 से 25 मई के बीच दुकानों तक पहुंचना था लेकिन 11 जून तक 50 पीस दी कि खाद्यान्न दुकानों तक पहुंच पाया है
Tags
jabalpur
