पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने ली शहर में पदस्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक | Police adhikshak jabalpur ne li shahar main padast samast rajpatrit adhikariyo

पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने ली शहर में पदस्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक

दिये कार्यवाही के संबंध आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने ली शहर में पदस्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक

जबलपुर (संतोष जैन) - रात्रि 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री श्द्धिार्थ बहुगुणा(भा.पु.से.) द्वारा शहर में पदस्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया की छोटी से छोटी घटना की जानकारी लगने पर तत्काल मौके पर पहुॅचे जो भी विधि सम्मत कार्यवाही बनती है तत्काल करें एवं आपराधिक प्रकरणों में आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी करें इससे पीड़ित को संतुष्टि मिलती है। यदि आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड है तो उसे भी डायरी में संलग्न किया जावे ताकि आरोपी को जमानत का लाभ न मिल सके। वर्तमान में बहुत से अपराधी पैरोल पर छूटे है यदि वे अपराधिक गतिविधियों में सलिप्त हैं तो उनकी पैरोल निरस्त कराई जाय। थाना क्षेत्र के ऐसे स्थान जहाॅ 2 या 2 से अधिक बार लूट, नकबजनी, वाहन चोरी, चाकूबाजी, महिला संबंधी अपराध एवं एक्सीडेंट की घटनाएॅ हुई है हाटस्पाट के रूप में चिन्हित किए जाय एवं ऐसे स्थानों पर समय-समय पर प्रतिदिन पेट्रोलिंग करते हुए निगाह रखी जाय। अवैध मादक पदार्थ स्मैक, गाॅजा, शराब एवं जुआ सट्टा के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाय। गणना में थाने में पदस्त स्टाफ से प्रतिदिन चर्चा करें उनकी समस्याआंे को जाने, यदि कोई समस्या है तो उसका त्वरित निदान करें। शासकीय वाहन दुरुस्त हालत मंे हो, वाहन का पीए सिस्टम चालू हालत मंे हो, वाहन में बलवा ड्रिल सामग्री एवं टियर गैस पर्याप्त मात्रा में हो सुनिस्चित करें। 


Post a Comment

Previous Post Next Post