केंद्र के इशारे पर शिवराज ने गिरायी थी सरकार ! ऑडियो वायरल हुआ कांग्रेस ने दिया ज्ञापन | Kendra ke ishare pr shivraj ne girai thi sarkar

केंद्र के इशारे पर शिवराज ने गिरायी थी सरकार ! ऑडियो वायरल हुआ कांग्रेस ने दिया ज्ञापन 

केंद्र सरकार के इशारे पर मध्य प्रदेश की सरकार गिराने के विरोध में कांग्रेश  ने दिया ज्ञापन 

केंद्र के इशारे पर शिवराज ने गिरायी थी सरकार ! ऑडियो वायरल हुआ कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा  आज 14 जून रविवार को पीथमपुर सेक्टर 1  पर थाने पर ज्ञापन  दिया ।                प्रदेश के मुख्यमंत्री   शिवराज सिंह चौहान के द्वारा  इंदौर प्रवास के  दौरान   एवं सांवेर विधानसभा के  भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने  व प्रशासनिक अधिकारियों , मीडिया  के सामने  यह बात  कहीं   कि   मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को  केंद्र नेतृत्व के कहने पर सरकार को गिरा दिया गया ।  भाजपा के द्वारा  असंवैधानिक तथा अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस की सरकार को गिराया ।  शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा सरकार को बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।  इसमें  मुख्य रूप से  कांग्रेस अध्यक्ष  पिंटू जायसवाल ,महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव कविता प्रदीप द्विवेदी जिला कांग्रेस कमेटी आ जा विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एस आर गोयल ,पूर्व पार्षद अभिजीत शर्मा, नेता प्रतिपक्ष पप्पू असोलिया ,कामगार संगठन के नेता आशिक  पटेल हीरामणि सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अर्पित नागर ,संतोष विश्वकर्मा , दिलशाद पटेल ,अयूब पटेल सहित आदि नेता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post