पीथमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - 29 जून रविवार को सी सी पावर चौराहे पर करीब 12:30 बजे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का पुतला जलाया गया । कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सुरक्षात्मक उपायों को अपनाया गया सभी कार्यकर्ताओं को लगाकर मास्क लगाकर कार्यक्रम में आने की हिदायत दी गई थी ।जिसका कार्यकर्ताओं ने पालन भी किया । भाजपा नेताओं ने बतलाया कि पूर्व कांग्रेस सरकार में पूर्व वाणिज्यिक मंत्री कमलनाथ ने देश व मानवता के दुश्मन चीन के माल मे आयात शुल्क में भारी कटौती की थी, जिससे भारतीय कुटीर-लघु उद्योगों को भारी नुकसान पहुंचा हुआ था। और चीन को काफी लाभ हुआ था।
अब पूर्णतः उजागर हो चुका है। कमलनाथ के द्वारा देश की जनता से किये गए इस विश्वासघात के विरोध में
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय विष्णुदत्त शर्मा जी धार जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव जी यादव
धार विधायक नीना विक्रम वर्मा जी के आव्हान पर
भाजपा पीथमपुर मंडल द्वारा
पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं के हाथ मे तख्तियां पर चीन के दलाल कमलनाथ । देश के गद्दार कमलनाथ लिखा था।
पुतला दहन में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय वैष्णव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि चीन के सामान का बहिष्कार करें एवं चीन के सामान की होली भी जलाई गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि अमृत जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश जयसवाल ,मुकेश पटेल, पार्षद बी सी प्रजापति पूर्व पार्षद मांगीलाल पथरिया युवा मोर्चा जिला मंत्री संजय सोनी शुभम् पाराशर, कमल पटेल, रणजीत ठाकुर, किशोर दईया, शशांक पांडे, भगवान सगर, डॉ हेमंत पटेल, रोहित शर्मा, राम बिरला, गुड्डू अगाल, विकास पटेल, सावन जायसवाल, महेश देवड़ा, प्रेम मंडलोई,मलखान तोमर, धर्मेंद्र अकावलिया, राजकुमार सिंह पंकज पुरी रामअवतार यादव, अवध ठाकुर देवेश शर्मा, दिलीप मामा, बबलु गौड़, दिलीप कुशवाह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे
Tags
dhar-nimad