पेटलावद एसडीएम होंगे अभय सिंह खराड़ी
पेटलावद (संदीप बरबेटा) - जिला कलेक्टर प्रबल सिपाह द्वारा एक आदेश जारी करते हुए पेटलावद एसडीएम पद पर झाबुआ से अभय सिंह खराड़ी को नियुक्त किया है वहीं पेटलावद एसडीएम एमएल मालवीय को झाबुआ एसडीएम के पद पर नियुक्त किया गया है। उक्त आदेश एसडीएम कार्यालय झाबुआ से आज जारी किया गया है।
Tags
jhabua