सीआरएमएस आमला ने रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक हैंड ड्रायर लगाया | CRMS amla ne railway station pr automatic hand

सीआरएमएस आमला ने रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक हैंड ड्रायर लगाया

सीआरएमएस आमला ने रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक हैंड ड्रायर लगाया

आमला (रोहित दुबे) - सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ आमला के सचिव सतीश मीणा  और युवा सचिव दिनेश सोनी  के नेतृत्व में आमला रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार और ड्राईवर-गार्ड लॉबी में ऑटोमेटिक हैंड ड्रायर लगाया गया और साथ ही साथ हैंड वॉश की भी उचित व्यवस्था की गई। जिससे प्रत्येक कर्मचारी हैंड वॉश करके ऑटोमेटिक हैंड ड्रायर से अपने हाथ को अच्छे से सुखा कर अपने ड्यूटी का निर्वाहन कर सकता हैं। इसके प्रयोग से विश्वव्यापी महामारी के बचाव में एक सार्थक मदद प्राप्त होगा।  ड्राईवर-गार्ड लॉबी आमला में हैंड ड्रायर का शुभारंभ तत्कालीन मुख्य कर्मीक दल नियंत्रक एस एस श्याम  के द्वारा और  आमला रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगे ऑटोमेटिक हैंड ड्रायर का शुभारंभ तत्कालीन आरपीएफ थाना प्रभारी राजेश बनकर जी* के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस डी पंत,मनोज कुमार सिंह,रंजन गुप्ता, जलज कुमार झा, मोहम्मद मुजाहिद खान, नंद लाल यादव, एल एन वर्मा,अरविंद मगरदे,उमेश यादव, पी के धुर्वे, संदीप रहणवे, नीरज बारस्कर एवम् हामिद खान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post