घर - घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक भेंट किया
काकनवानी (कौस्तुभ व्यास) - मोदी सरकार 2.0 के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को थांदला विधानसभा के काकनवानी मण्डल में भ्रमण कर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक भेंट किया। पत्रक के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु सावधानी रखने जैसे मुंह में मास्क लगाये रखना, हाथों को समय-समय पर धोना, लोगों से दूरी बनाये रखना, अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु आयुष विभाग द्वारा दी गई जानकारियों का पालन करना, योग और ध्यान करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। एव साथ ही चीन में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई | जहा पर विश्वास जी सोनी जिला उपाध्यक्ष, बंटी जी डामोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष, दिलीप जी कटारा पुर्व जनपद अध्यक्ष, बाबु भाई निनामा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष, कड़वा कटारा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष , रादू डामोर मंडल महामंत्री, सरपंच मन्नू डामोर , सरपंच लक्षमण डामोर, कनसु भाई डामोर, बिजिया बारिया, थावरीया डामोर, राहुल पंचाल, नरेश पंचाल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा ग्रामीण मंडल, मिनल राठौर, रादु बारिया नरेन्द्र मोदी विचार मंच आईटी सेल जिला अध्यक्ष, मकन डामोर, धीरा डामोर, वेलजी भाभर, उदयसिंग, मल्सिंग डामोर, राकेश प्रजापत, बाबु प्रजापत, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Tags
jhabua