पेटलावद नगर को सुरक्षित रखना है तो नगरीय प्रशासन को संपूर्ण नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाना चाहिए
पेटलावद नगर परिषद चुनाव में जनप्रतिनिधियों का चुनावी मुद्दा पेटलावद नगर की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी होता है
सुरक्षा की दृष्टि से पेटलावद नगर की आम जनता की सीसीटीवी कैमरे की महत्वपूर्ण मांग
पेटलावद (संदीप बरबेटा):- झाबुआ जिले का सबसे सुंदर सुव्यवस्थित नगर कहां जाने वाला *पेटलावद* शहर बहुत समय से असुरक्षा के घेरे में चल रहा है *ना तो यहां प्रशासन को कोई फिक्र है और ना ही यहां के जनप्रतिनिधियों को*
पेटलावद नगर परिषद चुनाव के समय प्रतिनिधि पेटलावद नगर की जनता सुरक्षित रहे इस हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी एक मुद्दा लेकर चुनाव लड़ते हैं
पेटलावद नगर की आम जनता की हमेशा एक मांग रही है की पेटलावद के सभी बाजारों में, नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता का मुख्य कारण यह है कि नगर में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के कारण होने वाले लॉक डाउन में भी मोटरसाइकिल की चोरियां हो रही है तथा संपूर्ण पेटलावद नगर के बाजारों तथा कॉलोनियों में चोरी होने का भय निरंतर बना रहता है तथा सुरक्षा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि
मुख्य सड़क पर शासकीय कन्या विद्यालय तथा हॉस्टल तथा सभी स्कूल की छात्र छात्राएं मुख्य मार्ग से गुजरते हैं शरारती तत्वों द्वारा भी बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की अराजकता नहीं कर सके ,इस हेतु नगरिय प्रशासन का उद्देश्य पेटलावद को सुरक्षित रखना है तो सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना आवश्यक है ,
तभी हमारा पेटलावद स्वच्छ और सुंदर *पेटलावद के साथ साथ सुरक्षित पेटलावद भी माना जाएगा*
मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से अराजकता में, चोरों में असामाजिक तत्वों में भय विद्यमान रहेगा, कि वह किसी भी प्रकार का दुष्ट कृत्य, अनैतिक कृत्य नहीं करें क्योंकि सीसीटीवी कैमरे लगने से वह प्रशासन की नजर में रहेंगे,
इस प्रकार पेटलावद क्षेत्र में चोरी, लूटपाट,अश्लीलता आदि दुष्कृत तथा अनैतिक कृत्य करने वालों में भय रहेगा तथा पेटलावद शहर पूरी तरीके से सुरक्षित हो जाएगा
Tags
jhabua