पत्रकार श्री सिसोदिया पर हमले को लेकर पत्रकार गणों ने दिया ज्ञापन
उज्जैन (रोशन पंकज) - गृहमंत्री से ₹100000 आर्थिक मदद की भी मांग; एसपी ने आश्वस्त किया गुंडों पर होगी प्रभावी कार्रवाई.... उज्जैन ।वरिष्ठ पत्रकार श्री कैलाश सिसोदिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले के विरोध में प्रेस क्लब उज्जैन तथा श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रदेश के गृह मंत्री के नाम एक ज्ञापन एसपी श्री मनोज सिंह को दिया गया जिसमें मांग की गई कि पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रभावी रूप से लागू किया जाए साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री के नाम दिए गए इस ज्ञापन में मांग की गई है कि हमले में घायल पत्रकार को ₹100000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए क्योंकि घटना में पत्रकार श्री सिसोदिया को गहरी चोटें आई हैं जिससे फिलहाल वे लेखन और पत्रकारिता का कार्य नहीं कर पाएंगे
इसलिए उनके घर परिवार का भरण-पोषण जारी रहे इधर एसपी श्री मनोज सिंह ने पत्रकार गणों को आश्वस्त कराया की हमला करने वाले कुख्यात गुंडे मुकेश भदाले एवं उनके साथियों पर त्वरित कार्रवाई करके अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य भी शुरू कराया गया है वहीं पत्रकार परिवार को सुरक्षा प्रदान की गई है इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र पुरोहित प्रेस क्लब उपाध्यक्ष पुष्करण दुबे श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभाग अध्यक्ष राजेंद्र राठौर जिला अध्यक्ष रामचंद्र गिरी प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र भाटी शादाब अंसारी राजेश रावत जगदीश परमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा।
Tags
ujjen