विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए और उनकी देखभाल का जिम्मा लिया | Vishv paryavaran divas pr podhe lagaye or unki dekhbhal

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए और उनकी देखभाल का जिम्मा लिया

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए और उनकी देखभाल का जिम्मा लिया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में स्थानीय बोकनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में खेड़ा आदि  स्थानों पर पर्यावरण के प्रति  जागरूकता संदेश देने के लिए वृहद वृक्षारोपण  नगर पालिका परिषद पीथमपुर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष  कविता संजय वैष्णव  एसडीएम  सत्यनारायण दर्रे  तहसीलदार विनोद राठौड़ ,सी एम ओ गजेंद्र सिंह बघेल प्रदूषण विभाग के रिजिनल अधिकारी केएल चौधरी एनआरओ अजय मिश्रा जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुनील त्रिवेदी श्रम पदाधिकारी ए पी सक्सेना हेल्थ एंड सेफ्टी  ऑफिसर राजेश यादव सेल टैक्स ऑफिसर योगेंद्र खेड़ेकर ,नगरपालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल , एवं समस्त नगर पालिका कर्मचारी गण और गणमान्य जन उपस्थित थे।


 इसी प्रकार खेड़ा में इंजीनियर नितिन वर्मा रंजीत भंडारी राजेश धाकड़ 
वार्ड पार्षद मोर सिंह  सहित काफी तादात में लोग उपस्थित थे।
नगर पालिका ने सोशल डिस्टेंस  का पालन करते हुए 500 पौधे लगाए।
सभी पौधों में टी गार्ड लगाया गया सभी टिगार्ड पर हर व्यक्ति के नाम लिखे गए। जिससे वह अपने पौधों की देखभाल और उसकी सुरक्षा  करें। सभी ने संकल्प लिया कि हम अपने अपने नाम के जो भी पौधे है रोज  पानी देंगे और देखभाल करेंगे। इन पौधों में आम ,नीम ,चंपा ,जामुन, पीपल , सहित छायादार व फलदार वृक्ष लगाए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post