पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना बहुत जरुरी : लखन यादव
आमला (रोहित दुबे) - पर्यावरण दिवस पर ग्राम बोरी में पर्यावरण विकास समिति के सदस्यों व मजदूरो ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज शिवपुरी और बोरी खुर्द में तालाब निर्माण के समीप पर्यावरण विकास समिति और मजदूरों द्वारा वृक्षारोपण किया गया, समिति के लखन यादव ने बताया कि आज पर्यावरण असंतुलन की वजह से मौसम में काफी बदलाव आया है , तूफान और प्राकृतिक आपदाएं इसी का परिणाम है, हम सब अगर पर्यावरण का संरक्षण करना चाहते है तो हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनके सुरक्षा के इंतजाम करने होंगे तब ही हम पर्यावरण को बचा सकते है , पेड़ हमें प्राणवायु देते है , प्रदूषण की वजह से सांस लेना भी दूभर हो गया है अगर हम आज नहीं जागे तो आने वाला कल बहुत ही भयंकर परिणाम लेकर आएगा, हमसब मिलजुलकर ही इस स्तिथि को बदल सकते है और पर्यावरण को संतुलित करने में अपना योगदान दे सकते हैं, इस अवसर पर समिति के राजा कापसे, भोला पुंडे, नानी बाई, गणेश यादव, मोटू मर्सकोले, लक्ष्मी पंडाग्रे, हेमराज रावत, अनिल पुंडे , विनोद पंडाग्रे, अनिल यादव और अन्य ग्रामवासी सम्मिलित हुए।
Tags
dhar-nimad