निसर्ग तूफान से रहे सचेत, असर बुरहानपुर जिले में भी होना संभावित
जिला कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन के संबंध मे दिये निर्देश
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले के निवासियों को आगाह किया है, कि मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र एवं गुजरात की ओर टकराने वाले निसर्ग तूफान का असर ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर जिले में भी संभावित है। इसका असर आगामी दो दिवस में भी रहना संभावित है। यहां पर आगामी 24 घंटे में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं, तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ने ,कच्चे खपरैल के मकानों को नुकसान पहुंचने, केले की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है। अतः सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई है एवं सावधानी बरतने को कहा गया है। कलेक्टर ने ऐसी स्थिति में आकस्मिक आपदा प्रबंधन हेतु जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदारों, पुलिसकर्मियों , जिला होमगार्ड कमांडेंट एवं अन्य सुरक्षा कर्मियों को भी निर्देश जारी किये है। जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारी के साथ है। जिससे आपात स्थिति में तुरंत आम जनता को राहत पहुंचाई जा सके। जिला कलेक्टर ने जिले में खरीदे गए सभी अनाज को वेयर हाउस में रखने एवं तिरपाल आदि से खुले में रखें अन्न को ढकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
जिला प्रशासन पुनः अनुरोध करता है कि घर पर ही रहे, सुरक्षित रहे, घर से बाहर ना निकले, आवश्यक सावधानी बरतें। जिला प्रशासन आपसे सहयोग की अपेक्षा करता है।
Tags
burhanpur

