निसर्ग चक्रवाती तूफान को लेकर इंदौर में भारी बारिश की संभावना | Nisarg chakravarti toofan ko lekar indore main bhari baarish ki sambhavna

निसर्ग चक्रवाती तूफान को लेकर इंदौर में भारी बारिश की संभावना

सांसद शंकर लालवानी ने अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए


इंदौर (जाहिद मंसूरी) - निसर्ग चक्रवाती तूफान के कारण मुंबई समेत पूरे पश्चिम भारत में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इंदौर में भी जोरदार बारिश हो सकती है, इसलिए सांसद शंकर लालवानी ने सभी विभागों के साथ बैठक ली और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

कोरोना की आपदा के बीच निसर्ग चक्रवाती तूफान ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। इस विषय पर इंदौर में आवश्यक तैयारियों को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने आवश्यक बैठक ली, जिसमें इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर श्रीमती अर्यमा सान्याल समेत ज़िला प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, एमपीईबी, खाद्य विभाग, राज्य आपदा नियंत्रण, एयरपोर्ट, मौसम विभाग, होम गार्ड आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

कोरोना के बीच सांसद शंकर लालवानी लगातार सक्रिय रहे हैं और अब लॉकडाउन में छूट के बाद प्रशासन आगे की तैयारियों में लगा है लेकिन चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण कई मुसीबतें खड़ी हो सकती है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि 'निसर्ग चक्रवाती तूफान के विषय में  ज़रुरी बैठक ली है और अधिकारियों को पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। एमपीईबी को खतरे का आंकलन कर विद्युत व्यवस्था के संचालन के लिए कहा है। साथ ही नगर निगम से कमज़ोर वृक्षों का ध्यान रखने, 
तेज़ बारिश की स्थिति में शहर में जलजमाव ना हो इसका ध्यान रखने के लिए कहा है। फायर ब्रिगेड को भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। एयरपोर्ट पर भी सावधानी बरतने के लिए कहा है।'

सांसद ने आम जनता से भी आवश्यक सावधानी रखने के लिए कहा है। सांसद का कहना है कि यदि बारिश और हवाएं बहुत तेज़ हो तो बिन ज़रुरी घरों से ना निकलें। साथ ही घर की छत पर कोई सामान रखा हो तो उसे भी नीचे उतार लें या बांधकर रखें।

- सांसद कार्यालय

Post a Comment

Previous Post Next Post