मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कोरोना समीक्षा के दौरान जबलपुर कलेक्टर भरत यादव से पूछा सवाल
जबलपुर (संतोष जैन) - जबलपुर में 20 मार्च को पहले को रोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी इसके बाद नियंत्रण का अच्छा काम हुआ फिर एक ही माह में 8 मरीजों की मृत्यु के मामले क्यों आ गए मरीज अस्पताल में एक या दो दिन ही रहे इसका मतलब यह हुआ कि रोगी की पहचान में विलंब हुआ जो नहीं होना था यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा के दौरान जबलपुर कलेक्टर से बात करते हुए कहीं मुख्यमंत्री ने जबलपुर की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में जो 10 मृत्यु हुई उसमें 8 तो सिर्फ मई में हुई है इसका मतलब यह हुआ कि मरीजों ने रोग को छुपाया अस्पताल पहुंचने में देरी हुई जो नहीं होना चाहिए कलेक्टर को उन्होंने निर्देश दिए कि लक्षण के आधार पर रोगी की पहचान उपचार और जरूरी सभी सावधानियां बरती जाएं अधिकारियों ने बताया कि जबलपुर में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 70% के ऊपर है बाजारों को odd even फार्मूले के तहत खोला जा रहा है ऑटो रिक्शा चलने लगे हैं पर सिटी बस संचालन की अनुमति नहीं दी है
Tags
jabalpur
