निसर्ग तूफान को लेकर कलेक्टर ने जिलेवासियों से सुरक्षित स्थान पर रहने का किया आह्वान | Nisarg toofan ko lekar collector ne jile vasiyo se surakshit sthan pr rehne ka kiya

निसर्ग तूफान को लेकर कलेक्टर ने जिलेवासियों से सुरक्षित स्थान पर रहने का किया आह्वान


अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने निसर्ग तूफान के संदर्भ में संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज इस संदर्भ में सभी जिला कलेक्टर्स से व्यक्तिगत रूप से टेलीफोन द्वारा चर्चा भी की है। उल्लेखनीय है कि मौसम वैज्ञानिकों द्वारा यह अवगत कराया गया है कि महाराष्ट्र एवं गुजरात की ओर टकराने वाले निसर्ग तूफान का प्रभाव मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभाग में भी रहेगा। इसमें 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएँ चलेंगी। गरज व चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी रहेगी। वही भारी वर्षा की संभावना भी जतायी गई है। कहीं कहीं पर वर्षा 10 से 12 सेंटी मीटर से भी ज्यादा होने की संभावना व्यक्त की गई है। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने संभाग ने ऐसी स्थिति में आकस्मिक आपदा प्रबंधन हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। आवश्यकता अनुसार गांवों में मुनादी भी कराएं अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से और सोशल मीडिया आदि के माध्यम से नागरिकों को सचेत भी करें। श्री त्रिपाठी ने कहा है कि कुछ जिलों में गेहूं एवं चने की खरीदी अभी भी चल रही है, ऐसी भी सूचनाएँ प्राप्त हुई हैं कि अभी पूरी तरह से गेहूं एवं चने का उठाव नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में खरीदे गए। अनाज को वेयर हाउस में रखवाया जाए एवं तिरपाल आदि से खुले में रखे अन्न को ढकने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने जिलेवासियों से आह्वान किया है कि वे निसर्ग तुफान के मद्देनजर घरों में एवं सुरक्षित स्थान पर रहे। वर्षा के मद्देनजर नदी-नालों पर ना जाए। पेड के नीचे एवं ऐसी जगह पर ना रूके जहां बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक रहती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post