सीमेंट ओर सरियों के वाहनों से नगरवासियों को होने वाली परेशानियों के लिए आवेदन दिया | Cement or sariyo ke vahano se nagarvasiyo ko hone wali pareshaniyo

सीमेंट ओर सरियों के वाहनों से नगरवासियों को होने वाली परेशानियों के लिए आवेदन दिया

सीमेंट ओर सरियों के वाहनों से नगरवासियों को होने वाली परेशानियों के लिए आवेदन दिया

अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - जिले के जोबट नगर में सीमेंट सरिया व्यापारियों द्वारा अपने स्वार्थ लाभ व व्यापार के बदले नगर से सटे क़स्बा जोबट में कानून व्यवस्था भंग करने के प्रयास तथा बार बार समझाईश देने के बाद भी हरकतों से बाज नही आने के बाबद नगर के चारभुजा चौराहा निवासियों ने जोबट अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार सर व जोबट थाना प्रभारी  को आवेदन दे कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। आवेदन में बताया गया की इन सीमेंट सरिया व्यापारी अपने सरियों के वजह से यातायात बाधित कर रहे है, साथ ही बड़े बड़े ट्रालो में सीमेंट सरिया ले कर आते है जो की स्थानीय निवासियों के आंगन के पास आकर वाहन पलटाया जाता है जिससे कि कोई भी जनहानि की संभावना रहती है व पहले भी दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा है, स्थानीय निवासियों ने आवेदन दे कर उचित कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर निवासी आशा वसुनिया, अमित वसुनिया, ओमप्रकाश राठौड़,मनोज देसला, राहुल वसुनिया,धन्ना मौर्य, लक्ष्मण,अम्बालाल, कैलाश, पंकज,रामनारायणजी,बबिता,आशा ,पूजा,ज्योति विधायक प्रतिनिधि मोनू भैया, कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष जीतू अजनार उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post