शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल | Shaskiya karya main badha utpann karne wale aropi

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

थांदला (कादर शेख) - न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी जय पाटीदार ने आरोपी बसना पिता खुमान गोयल निवासी तलावली को शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के लिए न्यायिक हिरासत में जिला जेल झाबुआ भेजा।

मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन ने बताया कि आरोपी बसना ने अपने साथी गोलू के साथ मिलकर फरियादी आरक्षक अनिल परमार एवं आरक्षक रुपेश के साथ दिनांक 20 मार्च 2020 को समय शाम 5:00 बजे ग्राम तलावली गढ़ में गढ़ इंतजाम ड्यूटी व्यवस्था के दौरान मारपीट  कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की । थाना थांदला की पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी बसना के विरुद्ध थाना थांदला में अपराध क्रमांक 134/2020 धारा 353,332,34 भा‌.द.वि के अंतर्गत अपराध कायम कर आज आरोपी वसना को न्यायिक निरोध में न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी द्वारा प्रस्तुत जमानत आवेदन को खारिज करते हुए आरोपी को न्यायिक निरोध में जिला जेल झाबुआ भेजा। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post