निगम कर्मी के बेटे की लाश फंदे से लटकी मिली
शादी का झांसा देकर 4 साल तक रेप
नाबालिक को सुधार गृह में भेजने के निर्देश
गैरहाजिर मिले सफाई कर्मी
5 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार
पत्नी बेटी ने किया पेपर कटर से जानलेवा बार
जबलपुर (संतोष जैन) - 2 दिन से लापता निगम कर्मी के 35 वर्षीय बेटे की लाश उसके घर के पीछे मंगलवार को फंदे से लटकी मिली सिविल लाइंस थाना अंतर्गत साइंस कॉलेज कॉलोनी में विक्रम हॉस्पिटल के पीछे मिली लाश में सड़न पैदा हो गई थी सुबह 8:00 बजे पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा ते हुए जांच में लिया पुलिस के अनुसार नगर निगम जोन क्रमांक वार्ड में पदस्थ अजय चौहान का बेटा सोनू चौहान प्राइवेट वाहन चलाता था अजय साइंस कॉलोनी में सर्वेंट क्वार्टर में रहता है
शादी का झांसा देकर 4 साल तक रेप
जबलपुर 4 साल पहले रिश्तेदारी में गई 23 वर्षीय युवती की वहीं के युवक से जान पहचान हुई पर शादी का झांसा देकर युवती को अपने कमरे में ले गया और बलात्कार किया इसके बाद युवती को 4 साल तक अलग-अलग स्थानों व नामी होटलों में ले जाता और उसके साथ बलात्कार करता 20 जून को युवती को पता चला कि युवक कहीं और शादी तय हो गई है उसने युवक से बात की तो उसने जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी दी इसके बाद युवती थाने पहुंची और युवक के खिलाफ बलात्कार व धमकी देने का प्रकरण दर्ज कराया
नाबालिक को सुधार गृह में भेजने के निर्देश हाई कोर्ट
हाईकोर्ट ने एक दर्जन से अधिक बार निर्देश दिए तब कहीं पुलिस नाबालिग को खोज कर पेश कर सकी जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की सिंगल बेंच के समक्ष उसके बयान दर्ज हुए नाबालिक ने कहा कि वह माता-पिता या अपहरणकर्ता किसी के साथ भी नहीं जाना चाहती इस पर कोर्ट ने उसे फिलहाल सुधार गए भेजने का निर्देश दिया
गैरहाजिर मिले सफाई कर्मी निगमायुक्त ने किया दौरा
नालियां कई स्थानों पर सिल्ट से भरी हैं कई जगह पर कचरे का ढेर लगा है कई इलाके में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के वाहन नहीं पहुंच रहे हैं मंगलवार को नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे तो उन्हें ऐसे ही नजारे देखने में ज्यादातर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर लोग संतुष्ट नहीं मिले 4 घंटे फील्ड पर बिताने और आमजन से फीडबैक लेने के बाद निगमायुक्त ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था पर नाराजगी जताई
5 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार
जबलपुर शहर में रहने वाली 5 वर्षीय बालिका के साथ पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने बलात्कार किया बेटी के साथ ऐसा करती हुए आरोपी को मां ने देख लिया इसके बाद में बेटी को लेकर थाने पहुंची पुलिस ने बलात्कार व पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस के अनुसार आरोपी बालिका का खिलाने के बहाने ले जाता था पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को जेल भेज दिया
पत्नी बेटी ने किया पेपर कटर से जानलेवा वार
महिला थाना अंतर्गत तिलहरी निवासी 35 वर्षीय युवक पर घरेलू विवाद में मंगलवार को उसकी पत्नी व बेटी ने पेपर कटर से गले पर जानलेवा वार कर दिया खून से लथपथ हालत में उसे मेडिकल पहुंचाया गया वहां उसे 40 टांके लगे उसी हालत में उसे लेकर एसपी कार्यालय पहुंची थी एसपी को दी गई शिकायत में शंकर नगर निवासी वृद्धा ने बताया कि उसका बेटा अजय चौधरी का काम करता है मंगलवार सुबह 9:30 बजे वार किया उसकी पत्नी ने कहा कि खुद ही गले से वार किया है
0 Comments