चार पशुओं के पेट से निकाली गई 70 किलोग्राम पालीथीन | 4 pashuo ke pet se nikale gai 70 kilogram polythene

चार पशुओं के पेट से निकाली गई 70 किलोग्राम पालीथीन

श्री मधुबन गौशाला पीपरझरी में पशु चिकित्सकों की टीम ने की सर्जरी

चार पशुओं के पेट से निकाली गई 70 किलोग्राम पालीथीन

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - किरनापुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित श्री मधुबन गौशाला में पीपरझरी में दिनांक 24 जून 2020 को 4 गौवंशीय पशुओ के पेट का ऑपरेशन कर पशु चिकित्सकों ने क्रमशः 20 किलो, 25 किलो, 15 किलो तथा 10 किलो पॉलिथीन, नायलान की रस्सियां और गिट्टी, सिक्का, कंकड़, पत्थर अलग अलग पशुओं के पेट से निकाला गया है।


     पशुओं के पेट से निकाले गए इन पदार्थ के संबंध में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ पी.के.अतुलकर के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सक, डॉ आशीष वैध, डॉ राकेश वारेशवा, डॉ. विजय मानेश्वर, डॉ राकेश शील, डॉ मंजूषा कुशराम, डॉ रश्मि कुलेश, डॉ. दीपिका वरकड़े, डॉ. मिनेश मेश्राम की टीम ने गौशाला पहुंचकर चार पशुओं की सर्जरी की है। पशु चिकित्सकों की टीम इस सर्जरी के बाद निरंतर निगरानी रखेगी और आवश्यक निर्देश देंगे। पशु चिकित्सा अधिकारियों ने आम जनता से एक बार पुनः अपील की है कि पॉलीथिन में बचा हुआ भोजन, फलों के छिलके, हरी सब्जियां रखकर ना फेंके।

     इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी 24 जून 2020 को गौशाला बिठली में कुल 8 पशुओं का रूमिनोटामी ऑपरेशन कर पॉलीथिन निकाली गई थी, अब वे सभी पशु स्वस्थ हो चुके है। उक्त सर्जरी में श्री एम के मेरावी, श्री एल एन उइके, श्री राधेलाल हरदे (ए.वी.एफ.ओ.), भूपेंद्र बोपचे, भुवन लाल शरणागत, कांतिलाल पटले एवं गौशाला की प्रज्ञाशील आजीविका स्वसहायता समूह की महिलाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post