गोवंश से भरा वाहन को ग्राम वासियों के सहयोग से पकड़ा
धामनोद। (मुकेश सोडानी) - क्षेत्र में लगातार गोवंश की तस्करी हो रही है कुछ दिनों पूर्व ही एक ढाबे से अवैध रूप से परिवहन हो रही गोवंश से भरा वाहन पुलिस ने जप्त किया था। ऐसे ही शुक्रवार एक कार्यवाही ग्रामीणों के सहयोग से हुई। मिली जानकारी के अनुसार गोवंश से भरे 12 गोवंश से भरे वाहन को पकड़ा गया। जांचकर्ता सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल मंडलोई ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर एमएच 18 एपीजी 3692 वाहन को रोका गया। वाहन राजस्थान से महाराष्ट्र की ओर जा रहा था। वाहन में 10 बड़े 2 छोटे भरे थे। वाहन में भरे गोवंश को साला पीपल्दा गढ़ी गौशाला छोड़ा गया । बताया गया कि उपरोक्त मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं ।समाचार लिखे जाने तक विवेचना जारी थी।
0 Comments