नरोत्तम मिश्रा से मिलने बंगले पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान | Narottam mishra se milne bangle pr pahuche cm

नरोत्तम मिश्रा से मिलने बंगले पर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान


 भाजपा ने उपचुनाव के लिए तैनात किए प्रभारी


 ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में गए तो बालेंद्र फिर कांग्रेस की हुए


भोपाल (संतोष जैन) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके चार इमली स्थित निवास पर पहुंचे शिवराज वहां 25 मिनट तक रहे इस दौरान दोनों के बीच एकांत में  बातचीत हुई और परिवार के सदस्यों के साथ सौजन्य मुलाकात भी शिवराज ने सुबह का नाश्ता गृह मंत्री के साथ ही किया मुलाकात के बाद शिवराज ने कहा मैं मुख्यमंत्रियों और वे गृह मंत्री है नरोत्तम मिश्रा का बहुत दिनों से आग्रह था कि मैं घर पर आऊ नाश्ता  करूं इसलिए आया हूं यूं तो हम रोज मंत्रालय में मिलते हैं मंत्रिमंडल विस्तार और उपचुनाव की इस मुलाकात को जोड़कर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा हमारे बीच मुलाकाते रोज होती है


 भाजपा ने उपचुनाव के लिए तैनात किए प्रभारी

 भाजपा ने 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है इसमें 8 पूर्व मंत्रियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है सुर्खी में गोविंद राजपूत को जिताने का जिम्मा उसी जिले के पूर्व मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह को दिया गया है मंत्री पद के लिए प्रतीक्षारत प्रभु राम चौधरी की सीट का प्रभारी रायसेन जिले के पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को दिया गया

 ज्योतिरादित्य  सिंधिया भाजपा में गए तो बालेंदु फिर कांग्रेसी हुए 


भाजपा के बड़े नेताओं के दलबदल की अटकलों के बीच पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला ने 11 साल बाद फिर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है काग्रेस में 30 साल रहने के बाद उपेक्षा का आरोप लगाकर  भाजपा में गए थे अब इसी बात को लेकर उन्होंने भाजपा छोड़ी है सियासी गलियारों में इसे ज्योतिरादित्य सिंधिया और शुक्ला के मतभेद से जोड़कर देखा जा रहा है भोपाल में शुक्रवार को उन्होंने कमलनाथ के सामने कांग्रेसमें वापसी की इससे पहले पूर्व सांसद और विधायक प्रेमचंद गुड्डू भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जा चुके हैं कांग्रेसका कहना है कि यह सिलसिला जारी रहेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post