25 लाख के लोन के चक्कर में डेढ़ लाख रुपए गवाए | 25 lakh ke lon ke chhakr main ded lakh rupye gavaye

25 लाख के लोन के चक्कर में डेढ़ लाख रुपए  गवाए

 तीन वाहन चोर गिरफ्तार पांच बाइक जप्त

 जानलेवा वार करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

 पैसे नहीं देने पर दवा दुकान कर्मी पर चाकू से किया वार

 चोरी की रेत का परिवहन करने पर हाईवा जप्त

 पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में घायल की मौत

 महिला शिक्षक  का चाकू की नोंक पर  मोबाइल लूटा

 महिला के साथ मारपीट कर बलात्कार 


जबलपुर (संतोष जैन)  - लाक डाउन में जालसाज ने लोगों को चपत लगाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं गूगल पर खुद का नंबर अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों कस्टमर केयर सहित अन्य नामों  से रजिस्टर्ड कराने वाले जाल साज  ने एक युवक को अर्जेंट में 25 लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रूपय ऐठ लिए ऐसे मामले की जांच स्टेट साइबर सेल कर रही है 

तीन वाहन चोर गिरफ्तार पांच बाइक जप्त  लॉर्ड गंज पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 5 दोपहिया वाहन जप्त किया उक्त बाइक तीनों ने  लॉर्ड गंज ओम टी गोहलपुर व गढ़ा से चुराई थी तीनों को पुलिस ने उस समय दबोचा जब वह श्रीनाथ की तलैया में कम कीमत पर बाइक बेचने की बात कर रहे थे लॉर्ड गंज थाना प्रभारी मधुर पटेरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीनों को दबोचा गया 

जानलेवा वार करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

 कोतवाली थाना अंतर्गत आनंद कॉलोनी में किराए से रहने वाली चंचल शिवहरे मंजू शिवहरे और 5 वर्षीय बेटे अनंत शिवहरे पर बीते 2 जून को पटेल परिवार ने जानलेवा वार कर दिया था तीनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अब भी उनका इलाज जारी है पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था कोतवाली टीआई आरके मालवीय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चारों आरोपी अंजू पटेल प्रीति पटेल भागवती पटेल बा मनोज पटेल को शीतल पुरी गार्डन के पास गिरफ्तार किया गया

 पैसे नहीं देने पर दवा दुकान कर्मी पर चाकू से किया बार 


गोरखपुर थाना अंतर्गत  फॉरेस्ट गार्ड के पास शुक्रवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने दवा दुकान  कर्मी से पैसे छीनने का प्रयास किया कामयाब नहीं हुए तो चाकू से वार किया सूचना पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा व एएसपी  संजीव   मौके पर पहुंचे पुलिस के अनुसार बरगी राधा कृष्ण मंदिर के पास रहने वाला रतीलाल Prasad sivak सेंटर में दवा दुकान में काम करता है पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है 


चोरी की रेत का परिवहन करने पर हाईवा जप्त

 भेड़ाघाट पुलिस ने सहजपुर ब्रिज के पास चोरी की  रेत लेकर आ रहे हाईवा mp20 एचबी 5954 को जप्त कर लिया हाईवा शहर पुरा की ओर से आ रहा था पुलिस ने चालक किस रोड शहपुरा निवासी शेख रजा बाबू को गिरफ्तार कर लिया

 पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में घायल की मौत

 चर्गवा थाना अंतर्गत टपरिया  पुरानी देवरी गांव में बीते 31 मई को पेड़ काटने की बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था दोनों तरफ से लोगों को चोटें आई थी वारदात में घायल 50 वर्षीय अशोक सिंह लोधी कि गुरुवार रात निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने विवाद के बाद साधारण मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था शुक्रवार को पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया आरोपियों में सभी पिता पुत्र हैं

 महिला शिक्षक से चाकू की नोक पर लुटा मोबाइल

 बाइक सवार दो लुटेरों ने शुक्रवार रात शांति नगर में चाकू की नोक पर महिला शिक्षक से मोबाइल छीन लिया बेटी ने शोर मचाते हुए पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने चाकू निकाल लिया पुलिस के अनुसार शांति नगर समता कॉलोनी हनुमान मंदिर के सामने रहने वाली सरला जैन 55 गोविंदगंज स्कूल में शिक्षक हैं वे 24 वर्ष की बेटी के साथ रात 8:00 बजे पूजन कर बाहर टहल रही थी तभी उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया बात करने लगी इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने  मोबाइल छीना और भाग गए 


महिला के साथ मारपीट कर बलात्कार

 घर में सीसीटीवी लगाने के लिए फोन लगाना  महिला को भारी पड़ा आरोपी देर रात उसके घर पहुंचा मारपीट कर बलात्कार किया महिला ने शुक्रवार को पति को जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई पुलिस के अनुसार महिला ने शिकायत में बताया कि वह आरोपी युवक को कई दिनों से सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए फोन कर रही थी 29 मई की रात 9:30 बजे  उसने फोन किया था रात 10:00 बजे के लगभग अपने बेटे के साथ घर पर थी तभी आरोपी आया और उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगा धमकी देकर उसने उसके साथ बलात्कार किया विरोध करने पर मारपीट करते हुए धमकी देकर फरार हो गया

Post a Comment

Previous Post Next Post