नई नीति से असंतुष्ट शराब ठेकेदार सरेंडर करें दुकान हाई कोर्ट | Nai niti se asantusht sharab thekedar surrender

नई नीति से असंतुष्ट शराब ठेकेदार सरेंडर करें दुकान हाई कोर्ट

जबलपुर में आरपीएफ कांस्टेबल समेत चार को रोना संक्रमित मिले 

सर्दी खांसी की दवा देकर घर भेजा जांच में निकले कोरोना  पाजी यूट्यूब

सातवा आरपीएफ आरक्षक निकला पाजी यूट्यूब अब तक नौ  आए चपेट में 


जबलपुर (संतोष जैन) - मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने गुरुवार को निर्देश दिए कि जो शराब ठेकेदार सरकार की नई नीति के अनुसार ठेका जारी रखना चाहते हैं वे 3 दिन में अपना शपथ पत्र पेश करें चीफ जस्टिस ए के मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डिवीजन बेंच ने कहा कि सरकार ऐसा न करने वाले ठेकेदारों को आवंटित शराब दुकानों की नई शर्तों के तहत फिर से नीलामी करने के लिए स्वतंत्र होगी यात्रा के अंतिम निर्णय तक फिर से नीलामी के चलते रिकवरी जाए कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 17 जून तक करके कहा कि इस बीच ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की  जाए

 जबलपुर में आरपीएफ कांस्टेबल समेत चार को रोना संक्रमित मिले 

शहर में आरपीएफ के एक कांस्टेबल समेत चार लोग को रोना संकेत मिले हैं नरसिंहपुर में भी दो नए पॉजिटिव 44 भर्ती कांस्टेबल को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है इसके पहले भी आरपीएफ के कुछ आरक्षक को रोना पॉजिटिव मिले थे  गुरुवार को मिले अन्य तीन संक्रमित ओं में एक सिंधी कैंप व दो सिहोरा तहसील के रहने वाले हैं नए केस के साथ जिले में संक्रमित  बढ़कर 267 हो गए हैं उधर नरसिंहपुर जिले में भी संक्रमित ओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है गुरुवार को ही 2 नए केस के साथ  संक्रमित की संख्या 17 पहुंच गई है

 सर्दी खांसी की दवा देकर घर भेजा जांच में  निकले  कोरो ना पाजी टू 

शहर में कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद   कोरोना लक्षण पर मरीज  अस्पताल पहुंचे लेकिन उनकी जांच में लापरवाही हुई शहर में    कोरोना संक्रमित में कई की हिस्ट्री चौंकाने वाली है ऐसे व्यक्ति हैं जो सर्दी खांसी और बुखार होने पर विक्टोरिया अस्पताल में जांच के लिए गए लेकिन डॉक्टरों ने मरीजों को को रोना  संक्रमित नहीं माना सर्दी खांसी की दवा देकर घर भेज दिया घर पहुंचने के बाद मरीजों  की सांस उखड़ने लगी तो दोबारा अस्पताल पहुंचे तब जाकर डॉक्टरों ने उनके नमूने की जांच कराई रिपोर्ट आई तो मरीज  कोरो ना पाजी टू मिले

 सातवा आरपीएफ आरक्षक निकला पाजी टू अब तक  नो आए चपेट में

 शहर में जिला पुलिस  कर्मियों के बाद अब रेल पुलिस के जवान को रोना संक्रमित मिल रहे हैं गुरुवार को आरपीएफ का सातवां कॉन्स्टेबल कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया है रेल पुलिस में संक्रमण का पहला मामला 24 मई को सामने आया था रेलवे स्टेशन के पास आरपीएफ बैरक में कटनी से लौटे एक आरक्षक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसके बाद अभी तक  सात आरक्षक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं आरपीएफ बैरिक के कनेक्शन से अभी तक नौ व्यक्ति  कोरोना संक्रमित हुए हैं और  आरक्षक के अलावा दो अन्य में से एक रेलकर्मी और दूसरा रेलवे का  कर्मी है लगातार संक्रमित मिलने के बाद इनके संपर्क में आए लोगों को रेलवे हॉस्पिटल और एक अन्य रेल भवन में  Quarantine किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post