जीआरपी थाने के ऊपर बनेगा कंट्रोल रूम प्रक्रिया शुरू
अब कैमरा लाइट व साउंड से साइबर अपराधों पर लगेगी लगाम
तीन अपराध है तो पुलिस करेगी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
जबलपुर (संतोष जैन) - मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 के पास जीआरपी का कंट्रोल रूम आकार लेगा इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है राशि का आवंटन भी प्रक्रिया में है वर्तमान में कंट्रोल रूम थाने के एक कमरे से संचालित हो रहा है इसमें थाने और कंट्रोल रूम दोनों का काम प्रभावित होता है जानकारी के अनुसार साल के अंत तक कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो जाएगा 22 जिलों का कंट्रोल रूम जानकारी के अनुसार जब से जीआरपी थाना बना है तभी से जीआरपी का कंट्रोल रूम यहां से संचालित हो रहा है एसपी रेल के पास 22 जिलों का प्रभार है जहां जीआरपी थाने और पुलिस चौकियां हैं किसी भी जिले में घटना होने या लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में सभी जानकारियां आला अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम को भेजी जाती हैं
अब कैमरा लाइट व साउंड से साइबर अपराधों पर लगेगी लगाम
जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेट साइबर सेल नए हथियार का उपयोग करने जा रहा है यह नया हथियार है कैमरा लाइट और साउंड सिस्टम इन की मदद से शॉर्ट फिल्में बनाई जाएगी इनके जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे वह साइबर अपराधों के झांसे में फंसने से खुद को बचा सकें
तीन अपराध है तो पुलिस करेगी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
पुलिस ऐसे अपराधियों का रिकार्ड तैयार कर रही है जो वर्ष 2016 और 2018 तक 3 या 3 से अधिक अपराध कर चुके हैं ऐसे अपराधी पुलिस के टारगेट पर होंगे एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि ऐसे अपराधी जिसके खिलाफ 3 या उससे अधिक अपराध दर्ज हो और आखरी अपराध 2016 में किया हो ऐसे लोगों खिलाफ 107 116 भादवि के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई होगी वहीं ऐसे अपराधी जिस पर 3 या इससे अधिक अपराध दर्ज हो और आखरी अपराध 2018 या इसके बाद जो ऐसे अपराधियों के खिलाफ 110 भादवि के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी
Tags
jabalpur
