मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक में शपथपत्र अभियान चलाया जा रहा | Muslim rashtriy manch ke margdarshak main shapath patr abhiyan

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक में शपथपत्र अभियान चलाया जा रहा

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक में शपथपत्र अभियान चलाया जा रहा

जावरा (यूसुफ अली बोहरा) - आर एस एस के केंद्रीय सदस्य व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार के आह्वान पर व मध्यप्रदेश संयोजक फ़ारूक़ खान के निर्देश पर शपथपत्र अभियान चलाया जा रहा है।

आज जावरा बस स्टैंड पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सैय्यद अमजद अली व जिला संयोजक हाजी इल्यास अहमद कुरैशी ने शपथ दिलाई।

हिन्दुस्तानी अपनाएंगे,भारत को बनाएगें, कट्टरता मिटाएंगे,नफ़रत को भगाएंगे,ना भडकेंगे, ना भड़कने देंगे,एक हिन्द जय हिन्द जोर से गुंजाएँगे।

इसी स्लोगन के साथ शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करवाए गए।

इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के पूर्व जिला अध्यक्ष मुबारिक शेरानी,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आसिफ मिर्जा,किसान मोर्चा नगर मंत्री हाजी शरीफ़ कादरी,लतीफ़ भाई,वाजिद मेव, इक़बाल बोहरा,अरशद अली,शकील मेव, आरिफ कुरैशी,अज़हर अब्बास, आदी लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post