जिले में अब तक 90 मिलीमीटर से अधिक वर्षा
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जारी मानसून सत्र में जिले में 13 जून की सुबह 8:00 बजे तक करीब 90.7 मिलीमीटर (साढ़े तीन इंच से अधिक) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। 13 जून की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान जिले के ताल वर्षामापी केंद्र पर 11 मिलीमीटर, बाजना में 30 मिलीमीटर, रतलाम में 19 मिलीमीटर, रावटी में 34 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
Tags
ratlam