आयुष विभाग द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया त्रिकुट काढ़े का वितरण
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोविड-19 करोना वायरस से प्रभावित कंटेनमेंट क्षेत्रों में आयुष विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार जीवन अमृत योजना में शामिल त्रिकुट काढे़ का लगातार वितरण किया जा रहा हैं। इसी श्रृंखला में आयुष विभाग द्वारा मीलचाल, जोशीवाड़ा व ग्राम बहादरपुर में त्रिकुट काढ़़ा और आरसेनिक अल्बा का वितरण किया गया।
यह जानकारी जिला आयुष विभाग के डॉ.कलीम अंसारी ने दी। उन्होंने बताया कि कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार जिले में कंटेनमेंट एरिया में आयुष विभाग डॉक्टरों की टीम द्वारा त्रिकुट काढ़े का वितरण कंटेनमेंट क्षेत्र मीलचाल के 970 परिवार के 4466 सदस्य, जोशीवाड़ा में 168 परिवार के 841 सदस्य और ग्राम बहादरपुर में 39 परिवारों के 189 सदस्यों को त्रिकुट काढ़ा और आरसेनिक अल्बा का वितरण किया गया।
Tags
burhanpur