मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम को लेकर मूल्य वृद्धि के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नगर कांग्रेस कमेटी मनावर व उमरबन कांग्रेस कमेटी द्वारा सायकल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।इसका नेतृत्व विधायक डॉ. हीरालाल जी अलावा द्वारा किया गया। मेला मैदान विधायक निवास से कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा मास्क पहनकर मूल्यव्रदधि के विरोध में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारों के साथ सायकल चलाकर एस डी एम कार्यालय पहुंचकर। एस डी एम दिव्या पटेल को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया गया।
जिसमें बढ़ती डीज़ल पेट्रोल की कीमतों को वापस लेने के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया जिसका वाचन विधायक डॉ. हिरालाल जी अलावा ने किया ।प्रारम्भ में कीमतों के लिये नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जोहरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि देवेंद्रसिंह मंडलोई, करणसिंह सेन, पार्षद प्रतिनिधि चन्दु वर्मा , जितेंद्र सोलंकी , रुपेश जौहरी, इकबाल कुरैशी, जयदीप मित्तल, मलखान पटेल, शिवकरण दरबार, नहारसिह ठाकुर , राज पंजाबी, रवि बघेल, रवींद्र राठोर, सलीम खान, योगेश जख्मी ,मिलन अलावा, सुनिल इशके, सचिन भवेल, विक्रम इस्के, केदार पाटीदार , भगवान देवड़ा, रमेश जायसवाल , अयाज ख़ान ,पदम जामोद, विक्रम इश्के, संदीप अग्रवाल, नरेंद्र जायसवाल, अलाउद्दीन खान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन मे शामिल हुए।
0 Comments