जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न | Jila stariya samiksha evam jila stariya salahakar samiti ki bethak

जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में मार्च तिमाही 2020 की जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री मीणा, अग्रणी जिला प्रबंधक ए.के.चरण, नाबार्ड डीडीएम रविन्द्र मोरे, उद्योग महाप्रबंधक हरिश त्रिपाठी, जिला प्रबंधक दुग्घ संघ कैलाश गोयल, समस्त बैंक जिला समन्वयक तथा शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

बैठक में ऋण अवशोषण बढ़ाने की संभावना, भुगतान हेतु डिजीटल प्रणाली को बढ़ाने, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम क्षेत्र का विकास विषय पर चर्चा, एसीपी वर्ष 2019-20 की समीक्षा और वर्ष 2020-21 के एसीपी को पूरा करने के लिए इन्वसमेंट क्रेडिट को अधिक से अधिक बढ़ाने के लिए एरिया डेव्लपमेंट स्कीम, डब्लिंग ऑफ फार्मस इन्कम इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। 

दुग्ध उत्पादकों/किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय करने के लिए विशेष अभियान ए.के.चरण ने बताया कि दिनांक 31 जुलाई 2020 तक दुग्ध उत्पादन किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के लिए विशेष अभियान आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए है। योजना के तहत 15 मई, 2020 को 2.5 करोड किसानों को किसान क्रेडिट योजना के तहत जोड़ने हेतु कोविड-19 के कारण उत्पन्न लॉकडाउन की स्थिति से निपटने के लिए प्रारंभ किया गया है। दुग्ध उत्पादक किसानों को अल्प अवधि प्रदाय करने का मूल उद्देश्य उनकी कार्यशील पूंजी, मार्केटिंग आदि की आवश्यकताओं की पूर्ति करना है। ऋण पर किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज की छूट और समय पर भुगतान करने पर ब्याज में 3 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्राप्त होगी। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बैठक में उपस्थित समस्त  शासकीय अधिकारियों तथा समस्त बैंक जिला समन्वयकों से कहा कि जैसें ही हमें प्राप्त निर्देशानुसार लक्ष्य प्राप्त होते है उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News