मस्जिद मोहल्ला में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने की मांग | Masjid mohalla main awedh sharab ki bikri band karane ki mang

मस्जिद मोहल्ला में अवैध शराब की बिक्री बंद कराने की मांग

कोतवाली में स्थानीय लोगों द्वारा की गई लिखित शिकायत


डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - जिला मुख्यालय डिंडौरी में दोनों शराब दुकान बंद होने के बाद भी जगह-जगह अवैध रूप से शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। नगर के मस्जिद मोहल्ला के रहवासियों द्वारा कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए क्षेत्र में बेची जा रही अवैध शराब पर लगाम लगाने की मांग की है। दी गई शिकायत में बताया गया कि मस्जिद मोहल्ला में गणेश कांसकार उर्फ गन्नू द्वारा शराब बेची जाती है, जिससे लोग शराब पीकर मस्जिद के पास गाली गलौज, लड़ाई झगड़ा करते हैं। मोहल्ला वासियों द्वारा मना करने पर संबंधित के परिवार के लोग गाली गलौज करते हुए फंसा दने की धमकी देते हैं। मोहल्लावासियों ने शराब की बिक्री बंद कराए जाने की मांग पुलिस से की है, जिससे मोहल्ले का वातावरण शांत बना रहे। मोहल्लावासियों ने बताया कि इसके पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post