रविवार को आई 61 जांच रिपोर्ट, सभी नेगेटिव | Ravivar ko aayi 61 janch report negative

रविवार को आई 61 जांच रिपोर्ट, सभी नेगेटिव

जिले में शीघ्र ही शुरू हो सकता है कोरोना वायरस का जांच केंद्र


डिंडौरी( पप्पू पड़वार) - जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 20 तक पहुंचने के बाद सतर्कता बढ़ गई है। रविवार को राहत भरा समाचार सामने आया है। 61 जांच रिपोर्ट जो आई है वह सभी नेगेटिव आई हैं। जानकारी देते हुए डीपीएम विक्रम सिंह ने बताया कि अमरपुर, समनापुर सहित अन्य विकासखंड के कुल 61 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट रविवार को मिली है जो सभी नेगेटिव आई है। गौरतलब है कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से जिले में जांच के लिए सैंपल भेजने की रफ्तार बढ़ा दी गई है। बताया गया कि आगामी कुछ दिनों में जिले में भी करोना संक्रमण की जांच होना शुरू हो सकती है। इसको लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में जांच होना शुरू हो जाने पर जांच के लिए सैंपलों की संख्या भी बढ़ाई जा सकेगी। स्थानीय स्तर पर ही जांच होने से लोगों को भी राहत मिल सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post