मारपीट कर पत्नी को गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल | Marpit kr patni ko gambhir chot pahuchane wale aropi ko nyayalay ne bheja jail

मारपीट कर पत्नी को गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

मारपीट कर पत्नी को गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

थांदला (कादर शेख) - न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी जय पाटीदार ने आरोपी काना उर्फ़ अजय पिता मानसिंह परमार निवासी उदयगढ़ देवल फलिया को पत्नी के साथ तलवार जैसे धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने के लिए न्यायिक हिरासत में जिला जेल झाबुआ भेजा। 

मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन ने बताया कि आरोपी काना उर्फ़ अजय ने दिनांक 06/05/2020की रात्रि 8.30 बजे ग्राम उदयगढ़ देवल फलिया में फरियादी पत्नी से मोबाइल पर अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड का नंबर देखने की बात को लेकर तलवार जैसे हथियार से मारपीट कर गर्दन एवं गाल में गंभीर चोट पहुंचायी थी। थाना थांदला की पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी काना उर्फ़ अजय के विरुद्ध थाना थांदला में अपराध क्रमांक 178/2020 धारा294,323,506,498-क ,326 भा.दं.वि. के अंतर्गत अपराध कायम कर आज आरोपी को न्यायिक निरोध में न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने न्यायिक निरोध स्वीकार कर आरोपी को जिला जेल झाबुआ भेजा ।राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post