अवैध फालिया के साथ संजू मावी गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल
थांदला (कादर शेख) - न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी जय पाटीदार ने अवैध फालिया लेकर आम जनता को भयभीत करने वाले आरोपी को जेल भेजा।
मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन ने बताया कि एक व्यक्ति बस स्टैंड सुतरेटी रोड पर मेरे खेत पर हल किसने चलाया ,मैं उसको मार डालूंगा चिल्ला रहा था और लोहे का फालिया लेकर उल्टा सीधा घुमा रहा था। जिससे आम जनता भयभीत हो रही थी।थांदला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके हाथ में लिए लोहे के फालिया को जप्त कर आरोपी से लाइसेंस मांगा ।लाइसेंस नहीं होने पर मौके पर फालिया जप्त कर आरोपी संजू पिता पालजी मावी निवासी खजूरी फलिया नौगांवा को गिरफ्तार किया । थाना थांदला पर आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आयुध अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर आज न्यायिक निरोध में न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक निरोध में जिला जेल झाबुआ भेजा गया। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।
Tags
jhabua