संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया - हाथ पर काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन
थांदला। (कादर शेख) - प्रदेश संविदा स्वास्थ्य संगठन के आहवान पर विकास खण्ड थांदला संगठन के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विगत 20 वर्षों से संविदा पर अपनी सेवाएं दे रहे है बावजूद इसके उन्हें नियमित नही किया गया है जबकि वर्तमान समय में वैश्विक महामारी नोवल कोविड 19 (कोरोना) के संक्रमण से बचाव हेतु अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी सेवाएं दे रहे है। उनके साथ अन्याय को लेकर अपनी आवाज मध्यप्रदेश शासन तक पहुँचाने के लिये संगठन के माध्यम से सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाते हुए अपने हाथों पर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्शाया गया। उन्होंने नियमितीकरण एवं संविदानीति लागू करने की मांग की है।
Tags
jhabua