महू घटाबिल्लौद फोरलेन के सर्विस रोड पर हो रहे हैं गड्ढे | Mahu ghatabillod for lane ke service road pr ho rhe hai gadde

महू घटाबिल्लौद फोरलेन के सर्विस रोड पर हो रहे हैं गड्ढे

सर्विस रोड किनारे भर रहा है पानी

महू घटाबिल्लौद फोरलेन के सर्विस रोड पर हो रहे हैं गड्ढे

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर महू घाटाबिल्लोद फोरलेन का डामरीकरण चल रहा है। वही तीनों ब्रिज की साइड में सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे होकर उबड़ खाबड़ रास्ता हो गया है। बरसात में थोड़ा सा  पानी बरसता है तो सर्विस रोड पर  गडो मैं पानी भर जाता है । जिससे आवागमन में पैदल चलने वाले से लेकर फोर व्हीलर ,टू व्हीलर, वाले  को पानी में रास्ता न दिखने से गड्ढे में गिरते रहते हैं जिससे शरीर  चोटिल तो होता ही है साथ ही गाड़ी का भी नुकसान होता है। मगर सड़क निर्माता  को सर्वेश रोड के कट्टो को भरकर सर्विस रोड भी ठीक किया जाए। श्रमिकों व राहगीरों ने वरिष्ठ अधिकारियों से से मांग की है कि अति शीघ्र ब्रिज  पास  बाईपास एवं सर्विस रोज को दुरस्त करने की मांग की। कई स्थानों सर्विस रोड की साइड में पानी भी भर रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post