महिला साहित्य मंच के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए पुरुस्कार
अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना महामारी के मद्देनजर घर पर रहते हुए महिला साहित्य मंच द्वारा जिले में प्रथम बार कार्यक्रम का आयोजन किया। साहित्य मंच की तरफ से कोरोना वैश्विक महामारी के उपर निंबध प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें कुल सोलह प्रतिभागियों ने भाग लिया। कोरोना महामारी पर सभी ने अपनी लेखनी के माध्यम से उत्कृष्ट लेखन का परिचय दीया। विजेता प्रतिभागियों को नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल एवं एसडीएम सुश्री किरणसिंह आंजना की उपस्थित में स्थानीय नगरपालिका में पुरुस्कार वितरण किया गया। निर्णायक की भुमिका डाॅ प्रमेय रेवड़ीया एवं प्रदीप क्षीरसागर ने निभाई। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने भी अपने अपने विचार रखे। नगरपालिका अध्यक्ष ने श्रीमती पटेल ने सभी प्रतिभागियों को बधाईयां देते हुए जिले में इसी तरह सांस्कृतिक, धार्मिक, साहित्य व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया। श्रीमती पटेल ने जिले की नारी शक्ति व बेटियों के प्रत्तेक कार्यक्रम में सक्रीयता व उत्साह से भाग लेने पर हर्ष व्यक्त किया।
एसडीएम सुश्री किरणसिंह आंजना ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की आज आप सभी के द्वारा कोरोना महामारी पर जिस तरह प्रतियोगिता आयोजित की गई एक सराहनीय पहल है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ममता शर्मा व सुश्री ऋतु सोलंकी ,द्वितीय स्थान पर आरती शाह व प्रतिभा पंचोली , तृतीय स्थान पर सोनु शर्मा रही।
सभी विजेताओं को माधुरी सोनी द्वारा साहित्य की पुस्तक भेंट स्वरुप दी गई। इन सभी विजेता व प्रतिभागियों को नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल की और से डायरी व पेन भेंट की गई। इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुर्णिमा व्यास ने किया।
Tags
alirajpur