कोरोना वायरस का असर 7000 प्रवासी मजदूरों में से सिर्फ 14 को ही मिला काम
शहरी कामगारों के पंजीयन के कार्य में तेजी लाओ दो दिनों में 3000 होने चाहिए
जबलपुर (संतोष जैन) - कोरोना वायरस क्या फैला मजदूर अपना जमा जमाया काम-धाम छोड़ कर निकल पड़े अपने गांव की तरफ कोई अंडमान निकोबार में आ गया तो कोई उड़ीसा कोई महाराष्ट्र ही किसी फैक्ट्री में काम कर रहा था लेकिन इस संक्रमण और अपने परिवारों की चिंता में वह भी अपने घर आ गए इस तरह जबलपुर जिले में हुए सर्वे में 7000 से ज्यादा मजदूरों के आने की जानकारी जुटाई गई है और कौन किस काम से जुड़ा हुआ था यह भी सर्वे में निकल कर सामने आया है अब सरकार ने इन मजदूरों की चिंता की और रोजगार हेतु पोर्टल बनाया इस पोर्टल के माध्यम से अभी तक जिले में सिर्फ 14 प्रवासी मजदूरों को ही काम मिल पाया है दूसरी तरफ रतलाम और पन्ना जिले ऐसे हैं जो हां एक सो से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ दिया गया है
शहरी कामगारों के पंजीयन के कार्य में तेजी लाओ दो दिनों में 3000 होने चाहिए
असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीयन एक महत्वपूर्ण कार्य है और इसे हर हाल में तेजी से कराया जाना चाहिए अधिकारी केवल कंप्यूटर ऑपरेटर के भरोसे ना बैठे बल्कि खुद रुचि लेकर कार्य कराएं हर जोन में हेल्प डेस्क बनाई जानी चाहिए ताकि किसी को भी परेशानी ना हो आगामी दो दिनों में पंजीयन का कार्य 3000 तक होना चाहिए उपरोक्त निर्देश नगर निगम कमिश्नर अनूप कुमार जी ने अधिकारियों के साथ कामगार योजना की समीक्षा करते हुए दिए
Tags
jabalpur