भारत पेट्रोल पंप का शुभारंभ अनुसूचित जनजाति आयोग के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने किया
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर मैं अनुसूचित जनजाति आयोग के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने भारत पेट्रोल पंप का शुभारंभ धार रोड के समीप किया। शुभारंभ में भारत पेट्रोल पंप के मालिक नरेंद्र पटेल, सुरेश पटेल के साथ करण सिंह सेन सहकारिता प्रकोष्ठ विधानसभा क्षेत्र मनावर राजेंद्र सिंह दरबार, अंबाराम जमरा, शिवकरण सिंह सीतापुरी दरबार, मिलन अलावा ,केदार पाटीदार लोक जन कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष सुनील चौहान (star) जिला सचिव मयंक साधु पत्रकार शाहनवाज शेख ,योगेश जख्मी आदि परिवार के सदस्य एवं ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad