महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजनांतर्गत फल पौधे रोपण हेतु पंजीयन प्रारंभ
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - उद्यान उपसंचालक आर.एन.एस. तोमर ने समस्त कृषकों से अनुरोध किया है कि मनरेगा योजनांतर्गत आम, अमरूद, नींबू, मौसंबी, सीताफल आदि फलों का बगीचा लगाने वाले इच्छुक कृषक जिनके पास सिंचाई का पर्याप्त साधन हो, वह अगर निम्नलिखित पात्रता पूरी करते हो तो वह ग्राम पंचायत सचिव या उद्यान विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है।
पात्रता की शर्ते-
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, घुमन्तु जनजाति, अधिसूचना में से निकाली गई अनुसूचित जनजाति, अन्य बी.पी.एल.परिवार, ऐसे परिवार जिनकी मुखिया महिला हो, ऐसे परिवार जिनके मुखिया विकलांग हो, भूमि सुधार के लाभार्थी परिवार, इंदिरा आवास योजना के हितग्राही-पत्र धारक। ग्राम पंचायत अंतर्गत उपरोक्त श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने के उपरांत लघु व सीमांत कृषक (कृषि त्रण माफी एवं राहत योजना 2008 में यथा परिभाषित) को लाभान्वित किया जाएगा।
Tags
burhanpur
