नानपुर के कोटवाल फलिया के रहवासियों ने विधायक पटेल से पाइप लाइन डलवाने की मांग की | Nanpur ke kotwal faliya ke rehvasiyo ne vidhayak patel se pipeline

नानपुर के कोटवाल फलिया के रहवासियों ने विधायक पटेल से पाइप लाइन डलवाने की मांग की

विधायक ने पाइप लाइन डलवाने का दिया आश्वासन


अलीराजपुर। (रफीक क़ुरैशी) - हमारे फलिए के करीब 40 घरो तक पाइप लाइन नहीं होने के कारण हमें आधा किमी की दूरी तय कर पुलिस थाने से पानी लाना पड़ता है। हमारे फलिए तक पेयजल के लिए पाइप लाइन डाली जाए। जिससे पानी की समस्या दूर हो जाए। यह बात नानपुर के कोटवाल फलिए के रहवासियों ने मंगलवार को विधायक मुकेश पटेल से कही। जिस पर विधायक पटेल ने उन्हें आश्वासन दिया कि आपके फलिये तक पाइप लाइन डालने के लिए कलेक्टर व संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। विधायक पटेल ने ग्राम नानपुर के रहवासियों के लिए शीघ्र ही एक पेयजल टैंकर देने की घोषण की। जिस पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान विधायक पटेल ने ग्रामीणों से कोरोना महामारी के संबंध में चर्चा कर आवश्यक सतर्कता व जागरुकता रखने की बात कही। इस दौरान रविंद्र वाणी, राकेश भारती, मनीष जैन, सरपंच कैलाश भाई, जुनैद कुरैशी

श्याम राठौड़ सेंडी, जितेंद्र देवडा सहित अन्य लोग मौजूद थे। पश्चात विधायक पटेल ने क्षेत्र के बेगडी और चचरिया उम्दा पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post