कलेक्टर ने आबकारी विभाग को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश | Collector ne abkari vibhag ko diye avashyak disha nirdesh

कलेक्टर ने आबकारी विभाग को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लाईसेंस कैंसिलेंसन आदेश जारी


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि संपूर्ण बुरहानपुर जिले में देशी/विदेशी मदिरा दुकानों का एकल समूह ठन्त्भ्ध्थ्.1 विदेशी मदिरा दुकान शनवारा समूह (समूह सम्मिलित 28 देशी मदिरा दुकानंे एवं 16 विदेशी मदिरा दुकानंें, इस प्रकार कुल 44 मदिरा दुकानें) का अधिग्रहण कर पुर्ननिष्पादन होने तक, उक्त मदिरा दुकानों का संचालन विभागीय रूप से किया जाना सुनिश्चित करें।   

जिला आबकारी अधिकारी एम.के.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए बुरहानपुर जिले की 44 मदिरा दुकानों (28 देशी मदिरा दुकानंे एवं 16 विदेशी मदिरा दुकानंो) के लिए राजेश सिंह पिता महावीर सिंह ठाकुर निवासी एच.बी.10 न्यू इंदिरा कॉलोनी बुरहानपुर को प्रदत्त लायसेंस जारी आदेश द्वारा दिनांक 09/06/2020 को निरस्त कर दिये गये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post