लॉकडाउन में तनावग्रस्त बच्चों को उपलब्ध होगी सायको सोशल काऊसंलिंग | Lock down main tanavgrast bachcho ko upalabdh hogi syco social

लॉकडाउन में तनावग्रस्त बच्चों को उपलब्ध होगी सायको सोशल काऊसंलिंग


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण बच्चों में मानसिक तनाव एवं व्यग्रता आदि की समस्याएँ देखने में आ रही हैं। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों और अभिभावकों को सलाह एवं परामर्श देने के लिए चाइल्ड लाईन सेवा 1098 के अतिरिक्त जिला स्तर पर विशिष्ट टेलिफोनिक सायको सोशल हेल्थ डेस्क स्थापित किए गए है। यूनीसेफ एवं निमहेन्स बेगंलुरू के सहयोग से प्रत्येक जिले के लिए प्रशिक्षित सायको सोशल काउसंलर्स की टीम तैयार की गई है। सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी को हेल्थ डेस्क का प्रभारी बनाया गया है। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा केन्द्रीकृत नम्बर 8889983062, 6205397158 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सोमवार से शनिवार परामर्श प्राप्त करने की व्यवस्था आमजन के लिए की गई है।

कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान बच्चों को घरों पर सुरक्षित रखने, उन्हें रूचि अनुसार रचनात्मक कार्यों में संलग्न रखने और ऑनलाईन अध्ययन करने जैसे परामर्श अभिभावकों को हेल्थ डेस्क द्वारा दिए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post