जिला कलेक्टर ने डॉ.विक्रमसिंह वर्मा को बनाया नोडल अधिकारी | Jila collector ne dr vikram singh verma ko banaya nodal adhikari

जिला कलेक्टर ने डॉ.विक्रमसिंह वर्मा को बनाया नोडल अधिकारी  


बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इन्टरनेशनल कन्सर्न होने से महामारी घोषित किया गया है। मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा दिनांक 7 मार्च, 2020 के परिप्रेक्ष्य में मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट, 1949 अंतर्गत नोवेल कोरोना वायरस महामारी अधिसूचित की जा चुकी है। जिले में पॉजिटीव मरीजो की संख्या अत्यधिक हो गई है, तथा पॉजिटीव मरीजों के बढ़ने की संभावना है। अतः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिले में दिनांक 30 जून 2020 तक लॉकडाउन लागू किया गया है। 

कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रवीण सिंह ने अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम व आपदा प्रबंधन नियम के तहत ट्रैन से यात्रा कर बुरहानपुर जिले में आने वाले यात्रियों/व्यक्तियों को होम क्वारेंटाईन करने/स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु संबंधित नगरीय निकाय/जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत से समन्वय करने हेतु जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रमसिंह वर्मा को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है। 
नोडल ऑफिसर द्वारा नगरीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले यात्रियों की जानकारी आयुक्त नगर पालिका निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर व शाहपुर एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश करने वाले यात्रियों की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार को दी जायेगी। तथा कोविड-19 की रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post