बारहवीं की परीक्षा के लिए बदले गए दो परीक्षा केंद्र | 12vi ki pariksha ke liye badle gaye do pariksha kendra

बारहवीं की परीक्षा के लिए बदले गए दो परीक्षा केंद्र


डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों से जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कक्षा बारहवीं के शेष बचे विषय की परीक्षा के लिए वीडियो कांफ्रंेसिंग हुई। इस दौरान परीक्षा संचालित करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। बताया गया कि जिले में कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 52 है जिसमें से परिवर्तित परीक्षा केंद्रों की संख्या दो है। नियमित परीक्षार्थी 7112 व स्वाध्यायी 766 को मिलाकर कुल 7878 परीक्षार्थी हैं। अन्य जिले से सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 209 है। बताया गया कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल समनापुर के परीक्षा केंद्र को बदलकर एमजीएम हायर सेकंडरी स्कूल देवलपुर किया गया है, जिसकी दूरी एक किलोमीटर है। इसी तरह उत्कृष्ट विद्यालय समनापुर परीक्षा केंद्र को बदलकर सरस्वती शिशु मंदिर समनापुर किया गया है जिसकी दूरी आधा किलोमीटरहै। बनाए गए कुल डिजीलेप ग्रुप के तहत शिक्षकों के कुल 14 ग्रुप, पालकों तथा बच्चों कुल ग्रुप 409 है। प्रत्येक प्रकार के समूह की कुल सदस्य संख्या 10717 बताई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post