लेडी सिंघम ने पकड़े वाहन काटे चालान दी समझाईश | Lady singham ne pakde vahan kate chalan

लेडी सिंघम ने पकड़े वाहन काटे चालान दी समझाईश

लेडी सिंघम ने पकड़े वाहन काटे चालान दी समझाईश

काकनवानी। (कौस्तुभ व्यास) - सम्पूर्ण जिला आज लॉक डाउन से मुक्त हो गया है। चारों तरफ निजी वाहन से आवाजाही शुरू हो गई है ऐसे में शासन प्रशासन के लिए नियम पालन करवाना टेढ़ी खीर नजर आ रहा है। जिला पुलिस कप्तान विनीत जैन के निर्देश पर थांदला एसडीओपी के मार्गदर्शन में थांदला के निकट ग्राम परवलिया की चौकी प्रभारी लेडी सिंघम नीलम सिंह, सहायक निरीक्षक शिवरामसिंह पाल, आरक्षक पॉल मेड़ा व राजेश परमार ने थांदला परवलिया चौराहे पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू कर बाइक पर तीन सावरी होने पर, ड्राइविंग लाइसेंस व हेलमेट नही पहनने पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान लेडी सिंघम द्वारा सभी आने - जाने वालों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क की अनिवार्यता व सोशल डिस्टेंश के बारें में भी समझाईश दी जा रही है। ग्रामीण अंचल जैसी पुलिस की सक्रियता यदि नगर में भी दिखाई दे तो निश्चित यातायात व्यवस्था सुदृढ बन सकती है।


Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News