लेडी सिंघम ने पकड़े वाहन काटे चालान दी समझाईश
काकनवानी। (कौस्तुभ व्यास) - सम्पूर्ण जिला आज लॉक डाउन से मुक्त हो गया है। चारों तरफ निजी वाहन से आवाजाही शुरू हो गई है ऐसे में शासन प्रशासन के लिए नियम पालन करवाना टेढ़ी खीर नजर आ रहा है। जिला पुलिस कप्तान विनीत जैन के निर्देश पर थांदला एसडीओपी के मार्गदर्शन में थांदला के निकट ग्राम परवलिया की चौकी प्रभारी लेडी सिंघम नीलम सिंह, सहायक निरीक्षक शिवरामसिंह पाल, आरक्षक पॉल मेड़ा व राजेश परमार ने थांदला परवलिया चौराहे पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू कर बाइक पर तीन सावरी होने पर, ड्राइविंग लाइसेंस व हेलमेट नही पहनने पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान लेडी सिंघम द्वारा सभी आने - जाने वालों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क की अनिवार्यता व सोशल डिस्टेंश के बारें में भी समझाईश दी जा रही है। ग्रामीण अंचल जैसी पुलिस की सक्रियता यदि नगर में भी दिखाई दे तो निश्चित यातायात व्यवस्था सुदृढ बन सकती है।
Tags
jhabua