आयुष्मान योजना का लाभ अब संजीवनी अस्पताल में भी मिलेगा
*गरीब जनता को मुफ्त इलाज की सुविधा आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब जिले के प्रसिद्ध संजीवनी अस्पताल में मिलेगी*
बैतुल (रोहित दुबे) - प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जिसमे गरीबो को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। इस योजना के तहत सरकारी अस्पताल में यह व्यवस्था तो थी किंतु बैतूल जिले के निजी अस्पतालों में यह सुविधा नही थी।जन कल्याण को समर्पित जन हितैषी विधायक डॉ योगेश पंडागरे के प्रयासों से अब इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ जरूरत मंदो को जिले के प्रसिद्ध चिकित्सालय संजीवनी में भी मिल सकेगा।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सहायता केंद्र के रूप में PM-JAY के तहत संजीवनी अस्पताल बैतूल को सूची बद्ध किया है।संजीवनी अस्पताल के आयुष्मान योजना से जुड़ने से जिले भर के गरीब और जरूरत मंद लोगो को मुफ्त इलाज की सुविधा होगी इस योजना के तहत आने वाले लोगो का इसका सीधा लाभ मिल सकेगा और मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी।इसके अंतर्गत संजीवनी अस्पताल के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहायता केंद्र में पिंटू इवने आयुष्मान मित्र उपलब्ध रहेंगे इनके मोबाइल न 8109623398 और दूरभाष नंबर 07141796120 पर सहायता एवं जानकारी हेतु संपर्क किया जा सकता है।
इस संदर्भ में सभी ने आमला के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडागरे के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Tags
burhanpur